छत्तीसगढ़राजनीति

छत्तीसगढ़ में अब पुलिस पर हमले का एक नया आपराधिक ट्रेंड चलन में आ रहा : विजय शर्मा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था की लगातार उड़ रही धज्जियों को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। विजय शर्मा ने कहा कि अपराधी तरह-तरह के अपराधों को तो अंजाम देकर चहुँओर असुरक्षा का माहौल बनाए ही बैठे हैं, लेकिन अब तो जिन्हें कानून का रखवाला कहा जाता है, उन पर हमले एक नया आपराधिक ट्रेंड चलन में आ रहा है।

विजय शर्मा ने सरगुजा संभाग में सूरजपुर जिले के ग्राम खड़गवाँ में ग्रामीणों के एक गुट द्वारा धारदार हथियारों व लाठी-डण्डों से चार पुलिसकर्मियों पर किए गए हमले को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताते हुए कहा कि इस तरह के हमले प्रदेश सरकार के माथे पर कलंक है। प्रदेश में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है और प्रदेश की भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ को अपराधगढ़ बनाने पर आमादा है। प्रदेश में कहीं भी अपराधियों, हमलावरों में कानून का खौफ नहीं रह गया है। इस तरह की घटनाएँ यह साबित कर रही हैं कि प्रदेश में अपराधी अपनी समानांतर सरकार चलाकर जंगलराज चला रहे हैं और प्रदेश सरकार हाथ-पर-हाथ धरे बैठी है। उन्होंने कहा कि पुलिस पर हमले की यह कोई पहली वारदात नहीं है। राजधानी में ही सरेबाजार कतिपय गुंडा तत्वों ने पुलिस कर्मी पर हमला किया था और दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था। किसी तरह भागकर उसने अपनी जान बचाई थी। इसी तरह शराब पकड़ने, बदमाशों को गिरफ्तार करने, विवाद सुलझाने के लिए गई पुलिस की टीम पर हाल के वर्षों में प्रदेश के प्राय: हर इलाके में जानलेवा हमलों की वारदातों में पुलिस के अधिकारी और जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button