छत्तीसगढ़
विश्वकर्मा जयंती आज : प्रखर समाचार में निर्माण और सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा संपन्न

रायपुर। सनातन धर्म में भगवान विश्वकर्मा को निर्माण एवं सृजन का देवता माना जाता है। मान्यता है कि आज के दिन भगवान विश्वकर्मा ने सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा जी के सातवें पुत्र के रूप में जन्म लिया था। भगवान विश्वकर्मा का जिक्र 12 आदित्यों और ऋग्वेद में होता है। विश्वकर्मा जयंती पर प्रखर समाचार रायपुर में पूजा का आयोजन किया गया। भगवान विश्वकर्मा और निर्माण के विभिन्न उपकरणों की पूजा की गई। इस अवसर पर स्थानीय संपादक डॉ अनिल द्विवेदी, युगल ठाकुर, सत्यनारायण मिश्रा, खिलेश्वर साहू, रामनाथ यादव, मनोज वर्मा, पुरूषोत्तम मनहरे, खिलेंद्र मसखरे हर्षित शर्मा सहित प्रखर समाचार के अन्य स्टाफ उपस्थित थे।
