हाई स्कूल करेली बड़ी की 10 बालकवयित्री प्रदेश स्तरीय युवा सम्मेलन में हिस्सा लेंगी
धमतरी – नई कोंपले संस्था द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय युवा साहित्य सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में शिक्षक एवं शायर जितेंद्र सुकुमार साहिर के नेतृत्व में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करेली बड़ी की 10 बालकवयित्री कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी । जिसमें ईशा सेन ‘आस्माॅं’ 12वीं, लिलम बघेल 10 वीं, वंदना सेन 11 वीं, नियति साहू ‘कायनात’ 12 वीं, भावन साहू 11 वीं , विरम निषाद 12 वीं, प्रीती साहू 11वीं , परमेश्वरी साहू 12 वीं, गीतांजलि साहू, 11वीं, कशिश पाल 12 वीं है। संस्था के प्राचार्य किशोर कुमार जांगड़े, बृजेश देवांगन, रूक्मणी बंछोर सहित स्टाफ के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बालकवियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार रामेश्वर शर्मा रायपुर, अध्यक्षता विधि अधिकारी लोक सेवा आयोग अपूर्व श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि के रूप में विकास अग्रवाल, दिनेश साहू, इंद्रदेव यदु, आशाराम वर्मा, विनोद गोयल रहेंगे।
नई कोंपले संस्था के सचिव प्रदीप साहू कुंवरदादा ने बताया व्ही आई पी रोड राजिम में स्थित गायत्री मंदिर के सभागार में 24 सितम्बर को सुबह 11 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ होगा जिसमें हर जिले के कोने -कोने से 50 से भी अधिक कवि, साहित्यकार शामिल होंगे ।
