राजनीतिदिल्ली

भाजपा सांसद ने की सदन में गालीगलौच, राजनाथ सिंह ने मांगी माफी

नई दिल्ली। लोकसभा में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा दिए गए बयान पर बवाल मच गया। रमेश बिधूड़ी के इस बयान पर कांग्रेस, टीएमसी व अन्य विपक्षी दलों ने निशाना साधते हुए भाजपा सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी को तलब किया और दुबारा ऐसा ना करने की चेतावनी दी है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी माफी मांगी है।

परंतु जब इस पर विवाद बढ़ने लगा तो लोकसभा के रिकॉर्ड से बिधूड़ी के बयान को स्पीकर ने हटवा दिया। बता दें कि आज संसद के विशेष सत्र के चौथे दिन लोकसभा में चंद्रयान 3 की सफलता पर रमेश बिधूड़ी बोल रहे थे। इस दौरान बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली ने बीच में ही टिप्पणी कर दी। इतना करते ही रमेश बिधूड़ी भड़क गए और उन्होंने दानिश अली के खिलाफ सदन में ही अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर दिया।

सूत्रों की मानें तो लोकसभा स्पीकर ने इस मामले पर रमेश बिधूड़ी से बात की है। जानकारी के मुताबिक, स्पीकर ने भाजपा सांसद के बयान को गंभीरता से लेते हुए नाराजगी जाहिर की है और उन्हें भाषा की मर्यादा का ध्यान रखने की चेतावनी भी दी है। रमेश बिधूड़ी के बयान पर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने घेराव किया। कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा, पीएम मोदी क्या अपने सांसद को आपने सुना, वो एक दूसरे सांसद को उनके धर्म के आधार पर ऐसी गालियां दे रहे हैं जो यहां लिखी नहीं जा सकतीं। पूरा विश्वास है आपने सुना ही होगा। और अब आपका प्रमोशन जरूर करेंगे। वहीं कांग्रेस पार्टी के नेता प्रमोद तिवारी ने रमेश बिधूड़ी को पार्टी से निकालने की मांग कर दी है।

कांग्रेस के सांसद जयराम रमेश ने बिधुड़ी को संसद से सस्पेण्ड करने की मांग की है. हालांकि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बिधुड़ी के बयान पर माफी मांगी लेकिन विपक्ष इतने भर से तैयार नही है।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button