छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ पुलिस ने 60 टन विस्फोटक से भरे दो ट्रक जब्त किये, 3 आरोपी हिरासत में

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 60 टन विस्फोटक सामग्री के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इतनी बड़ी संख्या में विस्फोटक मिलने की बात सामने आने से हड़कंप मच गया। जब्त विस्फोटक की कीमत 25 लाख 50 हज़ार बताई जा रही है। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की बारीकी से जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि, 60 टन विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार 2 आरोपी झारखंड पलामू और एक आरोपी सोनभद्र उत्तर प्रदेश का है। 2 ट्रकों में अमोनियम नाइट्रेट का अवैध तरीके से परिवहन किया जा रहा था। एक ट्रक बेमेतरा से सिंगरौली और दूसरा विशाखापत्तनम से सिंगरौली जा रहा था।