‘मैंने 10 यहूदी मार दिए हैं’, कत्लेआम के बाद हमास आतंकी ने पिता को किया था कॉल

येरुशलम। इजराइल और हमास में जंग को दो सप्ताह से ज्यादा समय हो गया है। इजराइल हमास पर लगातार हमले कर रहा है। इससे पहले 7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर तीन ओर से खतरनाक हमला किया था। इजराइल पर 7 अक्टूबर को आतंकी संगठन हमास का हमला कितना घातक था इसका अंदाजा इजराइली विदेश मंत्रालय की ओर से जारी की गई तस्वीरों, ऑडियो और वीडियोज से स्पष्ट होता है। ऐसा ही एक ऑडियो इजराइल के विदेश मंत्रालय ने जारी किया है। इसमें साफ सुनाई दे रहा है कि हमास के इस लड़ाके ने कैसे 10 यहूदियों का कत्लेआम करके अपने पिता को फोन लगाया। यह सुनकर उसके पैरेंट्स भी बहुत खुश होते हैं।
इजराइल और हमास के बीच संघर्ष जारी है। इसी बीच इजराइल विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर हमास के आतंकी और उसके पिता के बीच हुई बातचीत का खुलासा किया है। इसके लिए बातचीत का ऑडियो रिकॉर्डिंग को शेयर किया गया है। इसमें हमास का आतंकी अपने पिता को बता रहा है कि कैसे उसने 10 यहूदियों का कत्ल किया है। दावा किया जा रहा है कि यह ऑडियो रिकॉर्डिंग 7 अक्टूबर की है। इसी दिन हमास ने इजराइल पर खतरनाक हमला किया था।
कहा जा रहा है कि हमास के लड़ाके ने अपने पिता को ये कॉल उसी यहूदी महिला के फोन से किया था, जिसका उसने कत्ल किया। इस महिला के शव को दो हफ्ते बाद इजरायली सेना ने बरामद किया था. इजरायली विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किए गए इस ऑडियो में सुनाई दे रहा है कि कैसे हमास का यह लड़ाका महमूद अपने पिता को फोन कर बताता है कि उसने 10 यहूदियों की हत्या कर दी है. यह सुनकर उसके माता-पिता बहुत खुश होते हैं।



