
रायपुर। पूर्व मंत्री और भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा, जो घटना घटित हुई उस घटना के बाद सीएम की प्रतिक्रिया से आहत और दुखी हूं। उनके शब्द बेहद आपत्तिजनक हैं। सीएम को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। 7 बार रायपुर की जनता ने चुना है। सीएम की कृपा से मैं मंत्री नहीं था। जिन शब्दों का उपयोग हुआ है किसी को ऐसे शब्द नहीं उपयोग करना चाहिए। अग्रवाल ने कहा, मैं मुख्यमंत्री के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करूंगा और निर्वाचन आयोग में भी शिकायत दर्ज करूंगा। मेरा उनको चैलेंज है कि मैं उनके खिलाफ चुनाव लडूंगा, सीट का निर्णय वह करेंगे, मैं ताल ठोक रहा हूं वह भी ताल ठोकें।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, सीएम पैसा खोर हो गए हैं। जो छत्तीसगढ़ को लूट रहे हैं उन्हें नजदीकी बनाकर क्या फायदा। आपने छत्तीसगढ़ को अपराधियों के हवाले सौंप दिया है क्या..? रायपुर मेरा घर है। मेरा सबसे अच्छे संबंध हैं। रायपुर में कोई नहीं कह सकता कि मैने किसी के साथ भेद भाव किया हो। कांग्रेस अब माफियाओं के संरक्षक हो चुके हैं। चुनाव भी ठेके पर दिए जाते हैं, यह पहली बार सुन रहा हूं। हमारे लोगों को धमकी दी जाती है. 14 नवंबर को खुलासा करूंगा की किसे धमकी दी गई है।
उन्होंने कहा, जब कहा जाता है कि मैं बृजमोहन का कार्यकर्ता हूं तब उन्हें कहा जाता है कि 17 नवंबर के बाद देख लूंगा। बैजनाथ पारा में हमारी गाड़ी रोक दी जाती है और उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया जाता। या तो रायपुर की पुलिस नपुंसक हो गई है या बिक गई है। महादेव एप सट्टा के भागीदारों के साथ भागीदार बन गई है। पुलिस को चेतावनी देता हूं, अगर हमारे किसी कार्यकर्ता को धमकाया जाता है या तो पुलिस कार्रवाई करें या फिर हम इन गुर्गों को घर से निकालकर बताएंगे। छत्तीसगढ़ में उन्हें हार दिखाई दे रही है। हमारी संख्या ज्यादा थी इसलिए उनकी हिम्मत नहीं हुई। मैने संयम से काम लिया. हिंदुस्तान के सबसे बड़े त्योहार पर किसी भी प्रकार की घटना और अशांति हो इसलिए मैं नहीं चाहता।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, मैं मुख्यमंत्री के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करूंगा और निर्वाचन आयोग में भी शिकायत दर्ज करूंगा। मेरा उनको चैलेंज है कि मैं उनके खिलाफ चुनाव लडूंगा, सीट का निर्णय वह करेंगे, अगर दम है तो मैं ताल ठोक रहा हूं वह भी ताल ठोकें।
बृजमोहन अग्रवाल ने आगे कहा कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया बाकी आरोपियों को क्यों नहीं गिरफ्तार किया गया। महापौर के वार्ड में ऐसा क्यों..? मैं मुख्यमंत्री से जवाब चाहता हूं। मुख्यमंत्री जी आप अपने वरिष्ठ विधायक साथी के खिलाफ जो अपशब्दों का उपयोग किया उसके लिए आपको शर्मिंदगी है।



