
रायपुर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा। सीरीज में अब तक 3 मैच खेले गए हैं जिसमें टीम इंडिया ने 2 और ऑस्ट्रेलिया ने एक मैच जीता है। तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। आज के मैच में टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा करने की उम्मीद से उतरेगी। वहीं टीम इंडिया की स्क्वाड में कुछ बदलाव भी नजर आएंगे।