दुर्घटना में कार के उड़े परखच्चे, 4 की मौत, अन्य हादसे में रेत से भरी ट्रक पलटी

जांजगीर-चांपा/कवर्धा। जांजगीर के मुलमुला थाना अंतर्गत पकरिया जंगल के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने कार को जोरदार ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में कार में बैठे दुल्हन समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार पामगढ़ से अकलतरा की ओर जा रही थी। बलौदा के ओम सोनी का परिवार कार में सवार था। जो शिवरीनारायण में अपने बेटे शुभम की शादी कर बलौदा लौट रहे थे। इस दौरान ये हादसा हो गया। वहीं ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया है।
बलौदा के ओम सोनी कल अपने बेटे शुभम की बारात लेकर शिवरी नारायण गए थे और आज सुबह नई बहू को कार में लेकर अपने परिजनो के साथ बलौदा लौट रहे थे। तभी उनकी गाडी पकरिया गाँव पार कर सागौन जंगल के पास पहुंची थी, इस दौरान अकलतरा की ओर से आ रही ट्रक ने कार को ठोकर मार दी। ठोकर इतनी तेज थी कि कार का सामने का हिस्सा पीछे सीट में मिल गया था और कार में सवार बहू सहित 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद कार के इंजन से घुंआ निकलने लगा। इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। कार में फंसे लोगों को बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन सफल नहीं हुए। डायल 112 के पहुंचने के बाद कार के दरवाजे को किसी तरह खोला गया और सभी मृतकों के पोस्टमार्टम के लिए पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है, जिसके विषय में पुलिस जानकारी जुटाने में लगी है।
इधर कवर्धा सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत अमलीडीह गांव के पास बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। वहीं बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में ट्रक चालक को भी चोट आई है। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक कवर्धा से भोरमदेव की ओर रेत लेकर जा रहा था।