छत्तीसगढ़

माधुरी डड़़सेना “मुदिता” का विश्व कीर्तिमान

धमतरी — बिलासा साहित्य शिक्षण संस्थान पंजीकृत राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार धमतरी (भखारा) निवासी डॉ माधुरी डड़सेना “मुदिता” जी शिक्षक का उनकी साहित्य कृति “माधुरी मार्तण्ड” पर मैजिक बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड पर फरीदाबाद में सम्मानित किया गया। उनके इस महा ग्रंथ पर 1165 नवीन प्रस्तारित सवैया हैं। ज्ञात हो कि अब तक मात्र 12 सवैया छंद साहित्य में उपलब्ध हैं। लेकिन छंदाचार्य डॉ. रामनाथ साहू “ननकी” जी ने नये सवैये का प्रस्तार किया है। इन 1165 सवैया पर मुदिता जी ने अपनी लेखनी चला कर अभूतपूर्व उल्लेखनीय कार्य किया है। ‘माधुरी मार्तण्ड’ के द्वारा पूरे छंद साहित्य जगत में सवैया की संख्या में अभिवृद्धि हुई है। यह विश्व कीर्तिमान मैजिक बुक आफ आर्ट युनिवर्सिटी फरीदाबाद के भव्य आयोजन में 8 दिसंबर को यह सम्मान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर बिलासा छंद महालय के संस्थापक, छंदाचार्य डॉ. रामनाथ साहू “ननकी” , कोषाध्यक्ष सपना दत्ता सुहासिनी, इंद्राणी साहू ‘साँची’ , कन्हैया साहू ‘अमित’, छंद साधिका शांति बचलस, कमलेश्वर पटेल इत्यादि उपस्थित थे। मैजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी का यह आयोजन दशमेश प्लाजा भवन फरीदाबाद में अति भव्यता से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ रामावतार शर्मा एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट , विशिष्ट अतिथि फिल्म महानायक एवं निदेशक डॉ. विजय कुमार, डॉ. अभिजीत राय चौधरी डायरेक्टर अकैडमी आफ आर्ट यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडलिस्ट मैजिसियन डॉ सी पी यादव अध्यक्ष मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड की गरिमा में उपस्थित थे। सभी मित्रों, परिवार जनों, संपूर्ण बिलासा साहित्य शिक्षण संस्थान में हर्ष की लहर है। बिलासा छंद महालय परिवार ने इस उपलब्धि पर बहुत बहुत बधाइयाँ प्रेषित की है।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button