छत्तीसगढ़
बस में लगी भीषण आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, 2 महिला समेत 4 झुलसे

कोंडागांव। केशकाल राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में देर रात बड़ा हादसा हो गया। एक चलती यात्री बस में अचानक आग लग गई। आग लगने से बस में अफरा तफरी मच गई। जलती बस से जान बचाने यात्री बस से कूदे। वहीं आग की चपेट में आने से 2 महिला और 2 पुरुष झुलस गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों को बस से सुरक्षित निकाला। बस आग में जलकर पूरी तरह से खाक हो गई है। बताया जा रहा है लगभग 30 यात्रियों को लेकर बस रायपुर से जगदलपुर जा रही थी।



