अफसर की बेटी से चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म, नशीला पदार्थ पिलाकर वारदात

लखनऊ। यहां के विभूतिखंड इलाके में रहने वाले सेवानिवृत्त पीसीएस अधिकारी की बेटी को तीन युवक बहाने से अपने साथ ले गए और जबरन नशीला पदार्थ पिलाया कर चलती कार में गैंगरेप किया। घटना के बाद आरोपियों ने उसे मुंशीपुलिया के पास छोड़ा और भाग निकले। रविवार को वजीरगंज थाने में गैंगरेप का केस दर्ज किया गया और पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए कार बरामद कर ली है।
डीसीपी पश्चिम राहुल राज के मुताबिक विभूतिखंड इलाके में सेवानिवृत्त पीसीएस अधिकारी की 22 साल की बेटी रहती है। उनका केजीएमयू मानसिक रोग विभाग में इलाज चल रहा है। युवती अक्सर इलाज के लिए वहां अकेले आया करती थी। इस दौरान बाहर चाय की दुकान पर काम करने वाले मड़ियांव निवासी सत्यम मिश्र से उसकी जान-पहचान हो गई।
युवती को पहले खाना खिलाया, फिर जबरन नशीला पदार्थ पिला दिया। युवती कुछ ही देर में नशे में हो गई तो आरोपियों ने उसको जबरन दोबारा गाड़ी में बैठा लिया और चलती कार में गैंगरेप किया। युवती के विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की। इसके बाद आरोपी युवती को कार से मुंशीपुलिया पर छोड़कर भाग निकले। वहां से वह अपनी सहेली के घर पहुंची और सारी बात बताई। वहां से युवती किसी तरह अपने घर पहुंची।
डीसीपी का कहना है कि घटना के बाद युवती काफी डरी-सहमी थी। इसके चलते उसने शिकायत नहीं की। रविवार को उसने हिम्मत जुटाई और सारी बात परिजनों को बताई. पुलिस ने घटना में प्रयोग की गई असलम के भाई की वैगनआर कार भी बरामद कर ली है। एडीसीपी सीएन सिन्हा ने बताया कि आरोपी सुहैल और असलम के पास से दो मोबाइल फोन मिले हैं। दोनों के मोबाइल पुलिस ने जब्त कर लिए है। युवती का अश्लील वीडियो बनाए जाने की आशंका को लेकर दोनों के मोबाइल फोन फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं।



