
रायपुर. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने नामांकन भरने के बाद बयान दिया है. उन्होंने कहा कि धन्यवाद दूंगा कि सबने विधानसभा के संचालन के लिए एक नई दायित्व में विधायक दल ने चयन किया है. विधानसभा अध्यक्ष की भूमिका पक्ष और विपक्ष के लिए बराबर की रहती है. नई भूमिका का निर्वहन बेहतर तरह से करूंगा. रमन ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत पूरे प्रतिपक्ष को धन्यवाद दूंगा कि उन्होंने आम सहमति से चयन में भाग लिया.