समर्पण ट्रस्ट रायपुर द्वारा 1,20,000 की राशि स्कूल जीर्णोद्धार के लिए
समर्पण ट्रस्ट – राजेश गोलछा एवं अक्षय गोलछा रायपुर द्वारा आदर्श शिक्षण द्वारा संचालित नूतन हाई स्कूल सिहावा चैक धमतरी (अनाथालाय) के जीर्णोद्धार के लिए 1,20,000 की राशि स्कूल को दी गई। राजेश गोलछा ने ये राशि अपने गुरू स्व. एस.एन. भटनागर की स्मृति में समर्पण ट्रस्ट की ओर से शाला को प्रदान की है।
प्राप्त राशि से शाला में जीर्णोद्धार तथा शाला प्रांगण में 3500 स्क्वेयर फीट में चेकर टाइल्स लगाया गया।
राजेश गोलछा ने यह राशि प्राचार्य दिनेश गोस्वामी एवं गौरव लोहाना को सुपुर्द की, शाला से उस दिन श्रीमति अन्नपूर्णा दिवान, कु. शहीदा बेगम, श्रीमति मांडवी तिवारी, कु. मिता शिंदे, श्रीमति नीलम चंद्राकर, कु. बबिता साहू, श्रीमति डिंपल साहू, कु. कमलेश सोरी, श्रीमति खिलेश्वरी साहू, कु. पूनम सिन्हा, श्री अरविंद साहू, श्रीमति उर्मिला यादव आदि शिक्षक शिक्षिकागण उपस्थिति थे।
