छत्तीसगढ़
धमतरी में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भारी संख्या में सतनाम समाज भव्य शोभा यात्रा निकाला गया
धमतरी- धमतरी में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भारी संख्या में सतनाम समाज भव्य शोभा यात्रा निकाला गया। डीजे धुमाल के साथ सतनाम समाज का संदेश यात्रा में जगह जगह सतनाम समाज स्वागत किया गया।
गाड़ा समाज के लोगो ने भी सतनाम समाज संदेश यात्रा में पुष्प हारो से स्वागत एवं बधाई दिए ।
गाड़ा समाज हमेशा हर समाज का शोभा यात्रा में अपना योग दान देते आ रहे है।
गाड़ा समाज का सोच ये है जाति भेद से कब तक हम एक दुसरे पे लड़ते रहेंगे जब तक हम सब एक नही होंगे तो कैसे हिंदू राष्ट्र बनेगा । हम सब तो संकल्प ले लिए है अब आप सभी के बारी आओ हम सब साथ मिल कर जाति भेद भाव को छोड़ कर हम आपने भारत देश में हिंदू राष्ट्र बनाते है । हम सब का एक ही धर्म सनातन धर्म।
