गौतम वाधवानी के नेतृत्व में किसानों एवं समितियों की धान खरीदी में हो रही समस्याओं को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा
धमतरी – एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव गौतम वाधवानी के नेतृत्व में किसानों एवं समितियों को धान खरीदी में हो रही समस्याओं को लेकर राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। गौतम वाधवानी ने विभिन्न बिंदुओं के माध्यम से ज्ञापन में लिखा की प्रत्येक कृषि साख सहकारी समितियों में धान खरीदी प्रत्येक दिन हो रही थी,वह लगभग 1200से 1500के बीच क्विंटल धान खरीदी पूर्व सरकार द्वारा लक्ष्य में खरीदा जा रहा था ।लेकिन जैसे ही 3दिसंबर के बाद सरकार बदली उसको बाद पोर्टल में खरीदी लक्ष्य से 300 से 400 क्विंटल धान कम खरीदा जा रहा हे।जिससे किसानों का धान समय सीमा में नही खरीदा जा सक रहा हे। एक तरफ भाजपा 21क्विंटल धान खरीदी की बात करती है तो दूसरी तरफ लक्ष्य से खरीदी कम करना, दोहरे चरित्र को दर्शाता हे ।ऐसे खरीदी चलती रही तो 31जनवरी तक भी किसानों का पूरा धान नही खरीदा जा सकता। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान पहुंचा सकता हे।
तोगु साहू ने बताया की नारायणपुर के कुकड़ाझोर गांव में रहने वाले एक किसान ने कर्ज़ में आकर आत्महत्या कर दी ।उनका और परिवार का दर्द तो कोई कम नही कर सकता पर सरकार द्वारा तुरंत 10लाख मुआवजा राशि देकर उन्हें थोड़ी राहत दी जाए।
हितेश गंगबीर ने कहा की चुनाव प्रचार के दौरान उप मुख्यमंत्री ने अपने भाषणों में छोटे किसानों का दो दो लाख कर्ज माफी करने जो वादा किया हे उसे तत्काल से माफ कर किसानों को राहत प्रदान की जाए।
यह सभी मांगों को तत्परता से राज्यपाल से निवेदन हे की जल्द से जल्द इन मांगों को शासन से पूर्ण करवा कर किसानों को राहत प्रदान किया जावे।
जहा मुख्य रूप से एनएसयूआई प्रदेश महासचिव गौतम वाधवानी, हितेश गंगबीर, ऋषभ ठाकुर, विष्णु सिन्हा, विक्रम साहू ,देवेंद्र देवांगन ,पंकज देवांगन, आर्यन चंदेल ,भूपेंद्र साहू, तोगेश साहू ,गौतम साहू उपस्थित थे।




