
हमने आधा से ज्यादा समय विपक्ष को दिया था, उम्मीद है आप भी देंगे : चरणदास महंत
आप विधानसभा का काला टीका हैं : धरमजीत सिंह
विधानसभा के तीनों प्रमुख एक ही स्वभाव के : बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर। छत्तीसगढ़ की छठवीं विधानसभा के लिए पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह को आज सर्वसम्मति से विधानसभा का अध्यक्ष बनाया गया है। इसके लिए सीएम विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, बृजमोहन अग्रवाल, केदार कश्यप और अजय चंद्राकर ने प्रस्ताव रखा. जिसका अरुण साव, भूपेश बघेल, विजय शर्मा, भावना बोहरा और पुन्नुलाल मोहले ने समर्थन किया. सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने हाथ उठाकर सर्वसम्मति से पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह को विधानसभा का अध्यक्ष चुना है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्पीकर बनने पर रमन सिंह को बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि डॉ. रमन सिंह विधि विधाई कार्य के ज्ञाता हैं। इनके अनुभवों का लाभ हम सभी को मिलेगा। वहीं नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने भी रमन सिंह को विधानसभा अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आपने 15 साल तक छत्तीसगढ़ की सेवा की है। हम सब विश्वास रखते हैं कि सभी संसदीय प्रक्रियाओं को उंचाई तक पहुंचाने में कामयाब रहेंगे।
उन्होंने कहा कि जब हम सत्ता में थे, हमने आधा से ज्यादा समय विपक्ष को दिया था, विश्वास है कि आप भी हमारे साथ न्याय करेंगे। आपके और मेरे बीच एक अघोषित गठबंधन है, उसे किसी की नजर ना लगे। मैं कई सालों से आपको जनता हों जब हम दोनों सांसद हुआ करते थे। आपकी हमारी दोस्ती को भक्तों की नजर ना लगे।
विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि डा रमन सिंह सादगी और विनम्रता की मिसाल हैं, उन्होंने कई साल सदन को साथ लेकर कार्य किया है। आपका स्वागत अभिनंदन है। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा के तीनों प्रमुख एक ही स्वभाव के हैं। सरलता विनम्रता सादगी के प्रतीक।
इस दौरान विधायक कवासी लखमा, विधायक अजय चंद्राकर विधायक राजेश मूणत, विधायक सुशांत शुक्ला, विधायक धर्म सिंह, विधायक उमेश पटेल ने विधानसभा अध्यक्ष के बारे में भाषण दिया और उनके सफलतम कार्यकाल की शुभकामनाएं दी।



