छत्तीसगढ़
आत्मसमर्पित नक्सली का अपहरण कर हत्या, सड़क पर फेंका मिला शव

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से हत्या की बड़ी वारदात सामने आई है. यहां आत्मसमर्पित नक्सली छोटू कुरसम का बीती रात आरोपियों ने अपहरण किया और उसे मौत के घाट उतार दिया है. हत्या के बाद शव को गोरना मार्ग पर फेंका दिया है. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. इस हत्या के वारदात को मृतक के चाचा और उसके साथियों ने मिलकर अंजाम दिया है. मामले में पुलिस आरोपियों के नक्सली संगठन से कनेक्शन का पता लगाने में जुटी है. यह मामला बीजापुर थाना क्षेत्र का है