छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दैनिक प्रखर समाचार के वार्षिक.पंचांग कैलेंडर का विमोचन किया
रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी स्थित पहुना निवास में दैनिक प्रखर समाचार के वार्षिक.पंचांग कैलेंडर का विमोचन किया।
इस अवसर पर प्रधान संपादक श्री दीपक लखोटिया, प्रखर टीवी के सीईओ विशेष लखोटिया और संपादक डॉ अनिल द्विवेदी मौजूद थे। तीनों ने विष्णु देव साय को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। सीएम ने नए कैलेंडर की तारीफ की खासकर कैलेंडर के साथ-साथ पंचांग देने के प्रयोग को भी सराहा।
सीएम विष्णु देव साय ने पुरानी स्मृति को ताजा किया जब वे केंद्रीय राज्य मंत्री थे तो धमतरी में आयोजित दैनिक प्रखर समाचार के कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे। इस अवसर पर श्री लखोटिया ने जनसंपर्क आयुक्त आइपीएस श्री मयंक श्रीवास्तव को नववर्ष की शुभकामनाएं दी।
