छत्तीसगढ़
सोरम मे 6एवं7जनवरी को मानस गान प्रतियोगिता
धमतरी – छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना,सोरम एवं समस्त ग्राम वासी के सहयोग से प्रतिवर्षानुसार मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है,जिसमे छत्तीसगढ़ प्रदेश की ख्याति प्राप्त मानस मंडली प्रतिभागी होगी।
आयोजक समिति द्वारा आसपास के गांवो से अधिक से अधिक श्रद्धालु जनो की उपस्थिति के लिये अपील किया है।
