छत्तीसगढ़

जिले के अंतिम छोर के ग्रामों में हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन,हितग्राहियों को किया गैस वितरण,भाजपा नेत्री प्रेमलता नागवंशी ने कहा

धमतरी — भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा जिसे जनजन में मोदी की गारंटी वाली गाड़ी भी कहा जा रहा है। ग्राम बोरई और ग्राम लिखमा के कमार पारा पहुँची जहां ग्रामीणों द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुरुआत दीप प्रज्वलित करके किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा जिला मंत्री प्रेमलता नागवंशी उपस्थित हुई।जिन्होंने मोदी के योजनाओं के बारे में सभी को विस्तार से बताया तथा बताया की केंद्र सरकार की योजनाओं से जनता का सर्वांगीण विकास हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान के अन्तर्गत भी अब विशेष पिछड़ी जनजातियों को सुविधाओं के साथ विभिन्न योजनाओं का शीघ्र अति शीघ्र लाभ दिलाया जा रहा है जिससे विकास हो रहा है।जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं उपस्थित सभी को विकसित भारत का संकल्प भी दिलाया। विकसित भारत संकल्प यात्रा से जुड़ने विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के लोग भी शामिल हुए जिन्हें योजनाओं का लाभ मिला। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को गैस वितरण किया गया एवं गर्भवती महिलाओं का गोधभराई भी किया गया एवं छोटे बच्चों का अन्नप्राशन भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जनपद उपाध्यक्ष हुमीत लिमजा, जनपद सदस्य यामिनी ध्रुव, सरपंच बोरई किरण भुआर्य, सरपंच लिखमा सुरेश वट्टी, भाजपा महिला मोर्चा मंडल महामंत्री सीता साहू, दुर्योधन नेताम, उपसरपंच बोरई मिश्रीलाल नेताम, अमरोतीन नागवंशी, ईश्वर नेताम, अधिकारीगण व ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button