
रायपुर। एआईसीसी मुख्यालय नई दिल्ली में प्रवास पर रहे प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने वहां पर आयोजित बैठक में हिस्सा लिया और दिग्गज नेताओं से मुलाकात की। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के नए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट से नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मुलाकात की।
दोनों नेताओं ने पायलट को नववर्ष की बधाई दी और छत्तीसगढ़ आने को आमंत्रित किया। जाहिर है इस अवसर पर तीनों नेताओं के बीच छत्तीसगढ़ के वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर भी चर्चा हुई होगी लेकिन इसका खुलासा कुछ दिनों बाद हो सकेगा। माना जा रहा है कि 20 जनवरी तक नए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट का छत्तीसगढ़ दौरा हो सकता है।