भारतीय जैन संघटना महिला शाखा द्वारा आयोजित त्रि दिवसीय योग शिविर का हुआ समापन
सभी योग से जुड़ का आरोग्य बने-वंदना चौरडिया
योग हमारे मानसिक व शारीरिक तनाव को खत्म कर हमें आंतरिक रूप से सशक्त बनाता-जया महावर
धमतरी — भारतीय जैन संघटना महिला शाखा द्वारा आयोजित त्रि दिवसीय योग शिविर का आज समापन किया गया।अंतिम दिन लगभग 65 लोगों ने शिविर में भाग लिया। अध्यक्षा वंदना चौरडिया ने कहा कि मानव जीवन अनमोल है और इसकी सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है सभी योग से आरोग्य बने और योग से जुड़े। भारतीय जैन संघटना द्वारा जया महावर का सम्मान किया गया। जया महावर ने कहा कि सभी को योग करना ही चाहिए क्योंकि योग हमारे मानसिक व शारीरिक तनाव को खत्म करता है हमें आंतरिक रूप से सशक्त बनाता है, बहुत सी बीमारियों का इलाज योग में छिपा है अवश्य सभी योग करें, इस अवसर पर सुषमा चोपड़ा विजयलक्ष्मी वेद, रमेश मिन्नी ,इंदिरा लुंकड़, श्वेता नहर ,सारिका नाहटा आदि सदस्यों ने लाभ लिया। अंत में अध्यक्ष वंदना चौरडिया ने सभी का हृदय से धन्यवाद किया और आभार प्रदर्शन किया।
