लाल बगीचा वार्ड में रंगमंच निर्माण कार्यों का भूमि पूजन महापौर विजय देवांगन की उपस्थिति मे वार्ड के वरिष्ठ जनों द्वारा किया गया
धमतरी — लाल बगीचा वार्ड में तुफान चौक के पास रंगमंच/चबूतरा निर्माण कार्यों का भूमि पूजन महापौर विजय देवांगन,एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,वार्ड पार्षद बिसन निषाद,पार्षद सूरज गहेरवाल,एवं वार्ड वासियों द्वारा किया गया।
रंगमंच/चबुतरा निमार्ण की भूमि पूजन होने पर वार्ड वासियों ने महापौर विजय देवांगन,एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,वार्ड पार्षद बिसन निषाद सहित पूरे नगर निगम का धन्यवाद कारभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर महापौर विजय देवांगन ने कहा कि वार्डवासियों की मांग पर रंगमंच/चबूतरा का निर्माण किया जा रहा है। श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र में रंग मंच बन जाने से सांस्कृतिक,धार्मिक,समाजिक आयोजनो के साथ अन्य आयोजनों के लिए वार्ड में ही एक उचित स्थल मिल जायेगा, महापौर ने आगे कहा मंशानुरूप शहर में विकास कार्य कराए जा रहे है और आगे भी वार्डो मे सभी विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हुए योजनाबद्ध तरीके से कराया जाएगा।
इस दौरान इंजि.मनीष साहू,द्वारका बंजारे,गजेंद्र लहरे,रोशन चंदेल,देवव्रत खरे,विनय राजपूत,राजा महिलांगे,ललिता बंजारे,गंगा चंदेल,अनीता चतुर्वेदी,कौशल्या पाटेल,गौरी बाई महिलांगे,कीमत राम महिलांगे,हर्ष बंजारे,टीकम बंजारे,लता लहरे,रामेश्वर चंदेल, दुर्गा महिलांगे,सुकृति महिलांगे सहित वार्ड वासियों अधिक संख्या में उपस्थित थे।
