रमेश हिरवानी ने सात बार मिस्टर छत्तीसगढ़ मास्टर्स का खिताब जीता
धमतरी — धमतरी डिस्ट्रिक्ट, बॉडी बिल्डिंग, एसोसिएशन एल्बम, छत्तीसगढ़ राज्य, बॉडी बिल्डर एसोसिएशन के संयुक्त, तत्व, धान में, आयोजित जूनियर, छत्तीसगढ़, मिस्टर स्पोर्ट फिजिक, मिस छत्तीसगढ़, मिस्टर विकलांग, मिस्टर मास्टर्स, छत्तीसगढ़ स्तरीय प्रमुख बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता का एक योजना बूढ़ा पारा रायपुर में हुई। छत्तीसगढ़ से प्रदेश के विभिन्न जिले के 150 खिलाड़ी शिपिंग के लिए भाग ले चुके हैं, जिसमें धमतरी जिले के अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर रमेश हिरवानी ने सात बार मिस्टर मास्टर्स छत्तीसगढ़ का खिताब जीता हे।पहले भी रमेश हिरवानी ने पांच बार सीनियर, 15 बार मिस्टर छत्तीसगढ़ का खिताब जीता है और दो बार इंटरनेशनल लेबल मे वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप और एशिया बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में इंडिया रिप्रेजेंट किया है । रमेश हिरवानी आरएच फिटनेस क्लब के संचालक है। दुष्यंत ध्रुव को मिस्टर दिव्यांग छत्तीसगढ़ का टाइटल दिया गया एवं संजय ध्रुव और कन्हैया ग्वाल को मास्टर वर्ग मे तीसरा या चौथा स्थान प्राप्त हुआ। जहां देवेश धीवर ,अमर पेंडरिया का बेहतर प्रदर्शन किया सभी खिलाड़ी आर एच फिटनेस क्लब रामपुर वार्ड धमतरी के सदस्य हैं। आरएच फिटनेस क्लब के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए सभी सफल बॉडी बिल्डर को सभी धमतरी शहरवासियों ने सभी सफल बॉडी बिल्डर को बधाई दी है।
