छत्तीसगढ़
बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, अब मौसम विभाग ने इन 5 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कल रात से कई जिलों में रुक-रूककर बारिश का सिलसिला जारी है। प्रदेश के कई इलाकों में दो दिन से धूप नहीं निकलने और आज अचानक हुई बारिश से राजधानी रायपुर समेत आसपास के कई जिलों में ठिठुरन बढ़ गई है। राजधानी रायपुर का भी अधिकतम तापमान 2 डिग्री कम हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में प्रदेश में और सर्दी बढ़ेगी। रविवार को कुछ इलाकों में बारिश भी हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से प्रदेश में नमी आने के कारण रविवार को आंशिक रूप से कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बलौदाबाजार और जांजगीर जिले में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही उत्तरी छत्तीसगढ़ के इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू होगी। वहीं सर्द हवा का दौर फिलहाल जारी रहेगा।