माहेश्वरी सभा हुई राममय, संगीतमय सुंदरकांड हुआ

रायपुर। सोमवार को अयोध्या मे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का सीधा प्रसारण जी.ई रोड स्थित महेश भवन मे किया गया। सुबह सुंदरकांड का पाठ हुआ। पश्चात प्रभु श्रीराम का भजन कीर्तन किया गया। महाआरती कर रामजी को प्रसाद का भोग लगाकर सभी समाजगण महाप्रसाद ग्रहण किए। माहेश्वरी सभा के मीडिया प्रभारी विष्णु सारडा ने बताया की बड़ी स्क्रीन मे अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा के सीधा प्रसारण की व्यवस्था की गई और पूरा माहेश्वरी समाज एक साथ इस अभूतपूर्व महोत्सव का साक्षी बना। शाम को सदर बाज़ार गोपाल मंदिर मे एकत्रित होकर दीपोत्सव मनाया जायेगा। सभी लोग पारंपरिक वेशभूषा में आयोजन मे शामिल हुए। माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष संपत काबरा, सचिव कमल राठी, महिला समिति की अध्यक्षा प्रगति कोठारी, युवा मंडल अध्यक्ष निलेश मुँदडा सचिव जयंत मोहता ने सभी को बधाई देते हुए इस अविस्मरणीय आयोजन में शामिल होने पर धन्यवाद दिया। जगदीश चाँडक, गोपाल बजाज, ओमप्रकाश नागौरी, राज बागडी एवं पूरी युवा मंडल टीम सफल आयोजन हेतु प्रयासरत रहे।