छत्तीसगढ़राजनीति

देश आर्थिक तौर पर आज विश्व पटल पर पूरी मजबूती से खड़ा है : अमर अग्रवाल

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक व प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री अमर अग्रवाल ने केंद्र सरकार द्वारा संसद में गुरुवार को प्रस्तुत अंतरिम बजट का स्वागत करते हुए क्रांतिदर्शी बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय वित्त मंत्री निर्नला सीतारमण को बधाई दी है। अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार के अंतरिम बजट ने यह स्पष्ट कर दिया है गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों की आवश्यकताएं, आकांक्षाएं और कल्याण भाजपा की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री अग्रवाल ने कहा कि आज का बजट विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता बताता है। देश में कर दाताओं की संख्या में 2.4 गुना का इजाफा देश के विकास को तेज गति प्रदान करेगा। अग्रवाल ने कहा कि प्रत्यक्ष कर संग्रह 10 साल में तीन गुना बढ़ा है। कर दाताओं का योगदान देश के विकास में काम आ रहा है। लागू हो चुकी नई कर योजना के तहत सात लाख रुपये तक अब कोई कर नहीं हैं। कॉर्पोरेट टैक्स भी कम हुआ है। कर दरों, आयात दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अमर अग्रवाल ने कहा कि राजकोषीय घाटा जीडीपी का 5.1% रहने का अनुमान है, जिसे उसके अगले वर्ष 4.5% से नीचे लाने का लक्ष्य रहेगा। यह केंद्र सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचायक है। इस बजट से यह विश्वास और मजबूत हुआ है कि फर्स्ट डेवलप इंडिया (एफडीआई) पर जोर दिया जाएगा ताकि पहले विकास भारत में आए। राज्यों की सुधार योजनाओं के लिए 75 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया जा रहा है। यह 50 वर्ष के लिए ब्याजमुक्त ऋण होगा। अगले 25 वर्ष हमारे लिए कर्तव्य काल है।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button