लोहरसी ओवर ब्रिज के पास सड़क हादसे में बाइक सवार घायल,जनपद सदस्य ने की त्वरित मदद
धमतरी – लोहरसी ओवरब्रिज के पास रसोई गैस डिलिवरी वाहन की खड़ी गाड़ी से आकर लोहरसी निवासी व्यक्ति टकराकर बेहोश हो गया। जिसे वहां पर मौजूद जनपद सदस्य ने तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम लोहरसी निवासी खोमन साहू 45 वर्ष पिता धरम साहू किसी काम से धमतरी आया हुआ था और घर लौट रहा था। तभी केंद्रीय विद्यालय के पास ओवर ब्रिज के नीचे गैस वाहन से टक्कर हो गई।दुर्घटना में बाइक सवार के सर में गंभीर चोट आई ।
जनपद सदस्य जागेंद्र साहू पिंकू अपने बच्चे को विद्याकुंज स्कूल छोड़ने जा रहे थे। रास्ते में घायल पड़ा हुआ था। डर की वजह कोई उठा नही रहा था।दुर्घटना देखकर पिंकू गाड़ी से उतरकर घायल को 3 लोगों की सहायता से उठाकर किनारे करवाया और चिकित्सा उपचार हेतु 108 एंबुलेंस को बुला कर गाड़ी उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गए । जहां पर उसका इलाज जारी है जनपद सदस्य ने कहा कि वर्तमान में अभी यातायात जागरूकता माह चल रहा है लेकिन दुर्घटना में कोई लगाम नही है। जनपद सदस्य द्वारा नशा करके गाड़ी ना चलाने की अपील की और यातायात नियमों को पालन करने का निवेदन किया है।
