छत्तीसगढ़

पालक सम्मेलन का हुआ आयोजन

धमतरी - शासकीय कन्या प्राथमिक शाला आमदी में पालक सम्मेलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्यातिथि दिलीप नाग राष्ट्रपति पुरष्कार से पुरष्कृत सेवा निवृति शिक्षक,अध्यक्षता बुधराम ढीमर अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति, विशिष्ट अतिथि के क्रम में हेमंत माला नगरपंचायत अध्यक्ष,तेजराम साहू नगर पंचायत उपाध्यक्ष,लखनलाल साहू सेवानिवृत शिक्षक, राधेश्याम साहू सेवानिवृत शिक्षक,अघनु राम साहू पूर्व सरपंच मुजगहन,खिलेश साहू संकुल प्राचार्य,दीपेंद्र साहू संकुल समन्वयक आमदी,सेन सर ब्याख्याता,कोमल यादव पार्षद,सुनीता साहू पार्षद,सरोज साहू उपाध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति,दीनबन्धु सिन्हा राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक,प्रधानपाठक खरतुली के आतिथ्य में मां सरस्वती के छाया चित्र में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया।सरस्वती वंदना एवम,स्वागत नृत्य पश्चात विद्यालय के प्रधानपाठक तृप्तिरानी मंडावी द्वारा विद्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।एवम पालक सम्मेलन की महत्ता के विषय मे बताया गया।स्कूल चले हम गीत पर कक्षा दूसरी के बच्चों द्वारा शानदार नृत्य प्रस्तुत किया गया।विद्यालय  एवम बच्चों के संबंध में पालको के विचार जाना गया।वे विद्यालय विकास व बच्चों के सर्वागीण विकास के बारे में अपने विचार रखे। कक्षा पहली एवम बालवाड़ी के बच्चों द्वारा बम बम बोले एवम बस्तर मोचो नृत्य की प्रस्तुति दिया गया दर्शको द्वारा कार्यक्रमो की प्रसंशा किया गया। कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा अपने जीवन के अनुभव को साझा किया गया।एवम विद्यालय में चल रहे गतिविधियों ,नवाचारों की भूरी भूरी प्रशंसा किया गया।पालक ,बालक और शिक्षक के महता को बताया गया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पालकगण ,गणमान्य नागरिक,उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन कृति बारले शिक्षिका,इशिका साहू पांचवी,एवम साक्षी पटेल पहली द्वारा किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पालकगणों द्वारा का आर्थिक सहयोग प्रदान हुआ।विद्यालय परिवार से शिक्षक गायत्री क्षत्रिय, सूर्यकांत उइके,गीता साहू,रेखा देवांगन रसोइया,मुकेश्वरी साहू स्वीपर,का योगदान रहा।
Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button