छत्तीसगढ़

अज्ञात लोगों ने की जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक के साथ कार रोककर की मारपीट

धमतरी – कार रोककर अज्ञात लोगों ने जिला अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक के साथ मारपीट की है। इस घटना के बाद चिकित्सक एवं उनका परिवार डरा सहमा हुआ है।इसकी शिकायत डॉक्टर ने अर्जुनी थाना में कर दी है। एस मधुप की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
जिला अस्पताल में पदस्थ चिकित्सक डॉ एस मधुप के साथ हुई घटना के बाद चिकित्सक ने इसकी शिकायत अर्जुनी में की है।
दिए आवेदन में बताया कि जिला अस्पताल धमतरी में वरिष्ठ चर्मरोग एवं मेडिकल आफिसर प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायालय धमतरी के पद पर पदस्थ हैं।4 जनवरी को लगभग शाम 6.30 बजे अपने चार पहिया वाहन से धमतरी से दुर्ग जा रहे थे। जब ग्राम-मुजगाहन पहुंचा तभी दो मोटर सायकल से तीन-चार व्यक्ति जो कि अपने मुँह को कपड़े से बांध कर रखे थे कार वाहन को ठोकर मारकर रोके तथा यह कहते हुए कि तुम अपने-आपको बहुत लाड साहब समझते हो कहकर जान से मारने की धमकी देते हुए माँ-बहन की अश्लील गाली गलौच किये तथा कॉलर को पकड़कर धक्का-मुक्की किये जिससे बहुत बुरी तरीके से डर गया। जिला धमतरी में शासकीय चिकित्सालय में विगत 5 वर्षों से अपनी सेवायें दे रहे हैं, अज्ञात आरोपियों से वह और उसका परिवार बुरी तरह से अपने-आपको असुरक्षित महसूस करने लगे है। उक्त आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही की जानी चाहिए।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button