
बिलासपुर। हाईकोर्ट ने भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव को एक चुनाव याचिका को लेकर नोटिस जारी किया है। यह याचिका भाजपा उम्मीदवार एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय ने अधिवक्ता शैलेन्द्र शुक्ला और देवाशीष तिवारी के जरिए लगाई है।
याचिका में बताया गया है कि देवेंद्र यादव के निर्वाचन हलफनामे में संपत्ति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी एवं आपराधिक मामले छिपाए गए हैं। इसी को आधार बनाकर उनके निर्वाचन को चुनौती दी गई है। मामले की अगली सुनवाई 20 मार्च को होगी। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने दलील दी कि आपराधिक मामलों और संपत्ति की जानकारी को दबाया जाना जन प्रतिनिधि कानून, 1951 के प्रावधानों का उल्लंघन है, जिससे उम्मीदवार का निर्वाचन अवैध हो जाता है।



