डाकबंगला वार्ड स्थित आदर्श सोरिद मुक्तिधाम का विकास एवम सौंदर्यीकरण कार्यों का हुवा भूमिपूजन
43.98 लाख की लागत से मुक्तिधाम में होंगे विकास, सौंदरीयकरण कार्य
मुक्तिधाम जैसे पवित्र स्थान के सुविधाओ में विस्तार ,विकास एवम सौंदर्यीकरण करना हमारा सौभाग्य – विजय देवांगन
करोना कॉल में शमशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए भी करना पड़ रहा था वेटिंग–सोमेश मेश्राम
धमतरी – डाक बंगला वार्ड स्थित सोरिद मुक्तिधाम में सोरिद,जोधापुर ,डाकबंगला,टिकरापारा वार्ड सहित आस पास वार्डो के मृत शरीरों का अंतिम संस्कार यहां किया जाता है, यह मुक्तिधाम एक आदर्श मुक्ति धाम के रूप में पहचाना जा रहा है , इस मुक्तिधाम में ही मृत्यु के देवता यमराज सहित भोले नाथ की मूर्ति परिसर में लगाया गया है छायादार,फल दार वृक्ष सहित सुगांधित पुष्प परिसर में आकर्षण का केंद्र बने हुए है ।
इसी कड़ी में मुक्ति धाम के सुविधाओ में विस्तार, विकास एवम सौंदर्यीकरण कार्यों का भूमिपूजन महापौर विजय देवांगन पार्षद सोमेश मेश्राम एवम वार्ड वासियों के हाथो संपन्न किया गया
इस अवसर पर महापौर विजय देवांगन ने कहा मुक्तिधाम जैसे पवित्र स्थान के सुविधाओ में विस्तार, विकास करना हमारा सौभाग्य है यह मुक्तिधाम एक आदर्श मुक्ति धाम के रूप में जाना जा रहा है यहां की साफ सफाई देखरेख उचित व्यवस्था निस्वार्थ भावना से सेवा समिति के द्वारा किया जा रहा है जो की स्वच्छता और जागरूकता का संदेश दे रहे है ऐसे ही शहर के अन्य मुक्तिधाम के देख रेख की आवश्कता है । इस मुक्तिधाम के विस्तार से आस पास के पांच वार्डो को इसका लाभ मिलेगा ।
पार्षद सोमेश मेश्राम ने कहा कि करोना कॉल में शमशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए भी करना पड़ रहा था वेटिंग करोना कॉल में लगातार हो रही मृत्यु, और मुक्ति धाम में लगातार शव का अंतिम संस्कार का होना स्तिथि ये हो गई थी शेड के नीचे पाथ वे पर भी लाशो का अंतिम संस्कार किया जाने लगा था, उस स्तिथि को देख कर नवीन शेड निर्माण,सहित मुक्ति धाम के विस्तार हेतु योजनाबद्ध तरीके स्टीमेट बनाकर महापौर जी मांग की गई थी । जिसमे प्रथम चरण में नवीन शेड निर्माण कार्य पूरा होगया है ।
द्वितीय चरण में विधि विधान से भूमिपूजन कर मुक्तिधाम के विभिन्न विकास कार्य एवम सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाना है जिसमे एक बोर, चौकीदार कमरा,श्रद्धांजलि सभा हेतु उचित स्थान, सहित पाथ वे बनाकर गार्डन का स्वरूप दिया जाएगा। इसके निर्माण से आस पास के वार्ड वासियों को लाभ मिलेगा ।
इस अवसर पर पार्षद रितेश नेताम,दौलत राम ठाकुर, इतवारी राम ठाकुर, मधूसूधन सिन्हा, बसंत देवांगन, महानद साहू, राजेश साहू, पवन गजेंद्र, कुशल देवांगन, यशवंत मेश्राम, नंद कुमार देवांगन,संतोष देवांगन , रमेश देवांगन, राम नाथ यादव, भुरू यादव, राम कुमार साहू, राधेश्याम गजेंद्र,सहित काफी संख्या में वार्ड उपस्थित रहे।