छत्तीसगढ़

अजजा संघ द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए विभूतियों का किया गया सम्मान


अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ जिला बलौदाबाजार ब्लॉक कसडोल द्वारा नववर्ष मिलन, विदाई समारोह एवं विचार गोष्ठी का आयोजन ऐतिहासिक कवर समाज भवन नारायणपुर मंदिर में अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष आर एन ध्रुव के मुख्य आतिथ्य,संघ के जिलाध्यक्ष श्रीराम मरकाम के अध्यक्षता तथा संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष शिवकुमार कंवर, जिलाध्यक्ष बिलासपुर आर.सी. ध्रुव, जिलाध्यक्ष महासमुंद एस.पी. ध्रुव, जिलाध्यक्ष मुंगेली अकत ध्रुव,जिला संरक्षक सारंगढ़ बिलाईगढ़ के एस सिदार के विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ आदिवासियों के इष्टदेव की पूजा अर्चना के साथ दीप प्रज्वलन कर किया गया। बलौदाबाजार जिला से अलग हुए बिलाईगढ़ तहसील के पदाधिकारीयो का सम्मान मोमेंटो एवं पीला गमछा से किया गया। बारी-बारी से सभी अतिथियों ने अपने विचार रखे। सभी अतिथियों द्वारा युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे आने का आह्वान करते हुए समाज को संगठित रहने का आह्वान किये। सफल आयोजन के लिए ब्लॉक अध्यक्ष कसडोल इंजीनियर सुरेश पैकरा का अहम योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष बलौदाबाजार श्याम ध्रुव द्वारा किया गया। इस अवसर पर रामबगस नेताम, डमरूधर मांझी, कीर्तन सिंह ध्रुव, संरक्षक हीरालाल पैकरा, संरक्षक कंवर समाज कुंवर सिंह पैकरा, गोंडी धर्म संस्कृति के अध्यक्ष आर के कुंजाम, मोतीराम पैकरा, लक्ष्मण कुरुवंशी , जलबाई पैकरा, श्रीमती गौरी मरकाम, हेमंत पोर्ते, तुलेश्वरी देवी पैकरा, लक्ष्मी सिदार, अमर सिंह जगत ,केशव ध्रुव, युधिष्ठिर राज ,रामायण मंडावी का समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के अधिकारी कर्मचारियों के साथ सामाजिकजन, युवा, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। आदिवासी समाज के बच्चों द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक नृत्य को सबने सराहा।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button