काशी में पीएम मोदी का रोड शो शुरू, कई परियोजनाओं की देंगे सौगात

काशी में पीएम मोदी का रोड शो शुरू, कई परियोजनाओं की देंगे सौगात
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए हैं। शुक्रवार की सुबह पीएम बीएचयू के स्वतंत्रता भवन पहुंचे। यहां पीएम ने सांसद ज्ञान प्रतियोगिता, संस्कृत प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं के साथ ही संस्कृत विद्यालय के छात्रों को पुरस्कृत किया। इसके बाद संत रविदास मंदिर पहुंचे। मंदिर में दर्शन के बाद प्रसाद ग्रहण किया। पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान जय श्री राम के जयकारें गूंजते रहे। इस दौरान लोगों ने फूलों की बारिश कर पीएम मोदी का स्वागत किया। सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। करखियांव में जनसभा स्थल पर लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है। यहां पीएम मोदी कई परियोजनाओं की सौगात देंगे। तेज धूप के बीच लोग पीएम मोदी का इंतजार कर रहे हैं। करखियांव स्थित जनसभा स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यहां आने वाले लोगों की जांच के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा है।
करखियांव में आयोजित पीएम के जनसभा में खुले आसमान के नीचे तीखी धूप के बीच बैठने की व्यवस्था है। यहां धूप में लोग सिर पर दुपट्टा और गमछा रखकर बैठे दिख रहे हैं। वहीं कुछ लोग तो थोड़ी देर बैठने के बाद यहां से उठकर चलते बन रहे हैं। इस दौरान भाजपा के स्थानीय नेता, विधायक, मंत्री भी आमजन के बैठने वाली जगह में बैठे दिख रहे हैं। सभी का प्रयास है कि प्रधानमंत्री के आने से पहले कुर्सियां भर जाएं।