कंडेल मिडिल स्कूल में हुआ एक दिविसीय विज्ञान मेला का आयोजन


धमतरी (प्रखर) राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला कंडेल में 23 फरवरी को एक दिवसीय विज्ञान मेला का आयोजन किया गया । इस विज्ञान मेले में संकुल कंडेल के समस्त प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के छात्र छात्रों ने हिस्सा लिया जिसमे विज्ञान और गणित विषय आधारित मॉडल तैयार किया गया । जिसमें फाइंडिंग एलसीएम ऑफ़ टू नंबर्स
स्क्वायर एंड क्यूब नंबर आधारित गणित माडल हवा की गति और वायुदाब , न्यूटन के नियम,जुगाड़ विद्युत घण्टी, ग्लोबल वार्मिग,भूमि की संरचना,मैजिक स्कवायर,ज्वालामुखी आधारित विज्ञान मॉडल छात्र छात्राओ के द्वारा प्रस्तुत किया गया । विज्ञान मेला में मुख्य अतिथि के रूप में सेजेस कंडेल प्राचार्य श्री राहुल नेताम , श्री एस के यादव व्याख्याता सेजेस कंडेल,श्री कोमल साहू उपसरपंच कंडेल,श्री कमलवंशी सर,उपस्थित रहे ।निर्णायको की टीम द्वारा विभिन्न मॉडलों का अवलोकन का रिजल्ट घोषित किया गया ,जिसमे माध्यमिक विभाग विज्ञान में प्रथम शा. मा.शा. नवागांव कंडेल,द्वितीय शा. मा. शाला कंडेल,माध्यमिक विभाग गणित में सेजेस कंडेल प्रथम,नवज्योति विद्यामंदिर कंडेल द्वितीय, प्राथमिक विभाग विज्ञान में सेजेस कंडेल प्रथम,सरस्वती शिशु मंदिर नवागांव कंडेल द्वितीय,प्राथमिक विभाग गणित में शा.प्रा.शा.नवागांव कंडेल प्रथम,शा.प्रा.शा.कंडेल द्वितीय स्थान पर रहे| कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने प्रदर्शनी में प्रथम द्वितीय आए मॉडल के छात्र छात्राओं को पुरुस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया । गौरतलब है कि हर साल 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इसका कारण है कि 28 फरवरी के दिन ही भारत में पहली सबसे बड़ी वैज्ञानिक खोज हुई थी, जिसे ‘रमन इफेक्ट’ के नाम से जाना जाता है । इस दिवस का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित करना, विज्ञान के क्षेत्र में नए प्रयोगों के लिए प्रेरित करना तथा विज्ञान एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति सजग बनाना है। इस दिन, विज्ञान संस्थान, प्रयोगशाला, विज्ञान अकादमी, स्कूल, कॉलेज तथा प्रशिक्षण संस्थानों में वैज्ञानिक गतिविधियों से संबंधित प्रोग्रामों का आयोजन किया जाता हैं । विज्ञान मेला के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में में श्री दयाशंकर सिंन्हा संकुल समन्वयक कंडेल,श्रीमती गौतम मैडम,सोहन साहू ,शीतल नायक,आर. पी.साहू,.नीलमणि बोदले,श्रीमति मोहनी ठाकुर,रविन्द्र यादव ,सुनंदा तारम, संगीता जोशी, चंद्रकमल सिन्हा,शर्मिष्ठा पवार,पवित्र दुबे, हर्ष सेन , पल्लवी सोम एवं निर्णायको में कुलेश्वर दाऊ, हेमंत सोनकर, केशव राम सिन्हा की विशेष भूमिका रही ।