छत्तीसगढ़
अपर कलेक्टर एवं संयुक्त कलेक्टर ने जनदर्शन में आमजनों की सुनी समस्या-शिकायतें


जनदर्शन में मिले 105 आवेदन
धमतरी (प्रखर) कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर आज अपर कलेक्टर श्री जी.आर. मरकाम और संयुक्त कलेक्टर श्री रामकुमार कृपाल ने कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में जिले के दूर-दराज से पहुंचे आवेदकों से आवेदन प्राप्त कर उनकी समस्या, शिकायत और मांग को सुनीं। उन्होंने इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण और जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिये। जनदर्शन में मुख्यतः रोजगार दिलाने, मानसिक रूप से प्रताड़ित करने, प्रोत्साहन राशि दिलाने, नजरी नक्शा, मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने, आने जाने हेतु रास्ता दिलाने, आवास प्रदान करने, प्रशिक्षण देने हेतु वी टी पी बनाने, लो वोल्टेज की समस्या दूर करने, नामांतरण करने इत्यादि संबंधी कुल 105 आवेदन प्राप्त हुए।