छत्तीसगढ़

नवागांव वार्ड में लगे स्वास्थ्य शिविर में 180 लोगो की हुई जांच

पार्षद अवैश हाशमी के प्रयास से लगा वार्ड में एकदिवसीय जनकल्याणकारी शिविर

धमतरी – शहर के नवागांव वार्ड में पार्षद अवैश हाशमी के प्रयास से वार्ड वासियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सोमवार को उमंग चौक में एकदिवसीय विशेष आउटरीच शिविर का आयोजन किया गया। डाॅ. रेहाना कदिर स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं डाॅ. एसएन सोनकर चर्म रोग विशेषज्ञ ने अपनी सेवा दी। स्वास्थ्य जांच के साथ आवश्यक सलाह प्रदान करते हुए निःशुल्क दवाई वितरण किया गया। शिविर में 180 लोगो की जांच और इलाज किया गया जिसमे 2 लेप्रोसी, 4 एएनसी, 5 पीएनसी मरीजों ने उपचार प्राप्त किया । शिविर में पार्षद अवैश हाशमी ने पहुंचकर डॉक्टरों की टीम तथा वार्डवासियों से चर्चा की। श्री हाशमी ने कहा कि जिन डॉक्टरों से इलाज कराने के लिए हम अस्पताल जाकर लंबी कतार में लगते है,उन डॉक्टरों की सेवा वार्ड पहुंच मिल रही है। ये तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दूरगामी सोच का परिणाम है।शिविर में दवाईयां भी निःशुल्क प्रदान की जा रही,ज्यादा से ज्यादा लोगो को शिविर का लाभ उठाना चाहिए। वहीं अपने व परिवार के स्वास्थ का बेहतर ख्याल रखना जरूरी है। जिंदगी का सबसे कीमती तोहफा स्वस्थ शरीर रहता है इसलिए अपने शरीर को तन्दरुस्त बनाए रखने के लिए नशे से दूर रहने के साथ कसरत व खेलो को अपनी दिनचर्या में शामिल करना जरूरी है।समय समय पर डाक्टरों से सलाह लेने के साथ उनकी बताए अनुसार दवाईयों का सेवन तथा अन्य आवश्यक उपाय कर हम खुद को स्वस्थ्य रख सकते है। शिविर में आए दोनो डॉक्टर, सीपीएम अनामिका विश्वास, पद्मिनी पुजारी, वार्ड की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और मितानिनो का पार्षद अवैश हाशमी ने आभार व्यक्त किया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहरी कार्यक्रम प्रबंधक अनामिका विश्वास, रूपम चन्द्रकार, पद्मनी पुजारी, रूपेन्द्र दीवान, शैलेश देवाॅगन आदि उपस्थित थे।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button