छत्तीसगढ़
बूढेश्वर मंदिर के आसपास अवांछितों का अड्डा

बूढेश्वर मंदिर के आसपास अवांछितों का अड्डा
रायपुर। राजधानी के सबसे चर्चित धार्मिक स्थल बूढेश्वर मंदिर और बूढ़ा तालाब के गार्डन के अंदर स्थित धार्मिक स्थल के आसपास को मजनुओं ने अड्डा बना रखा है जिससे मंदिर आने जाने वाले अशोभनीय दृश्य देखकर शर्मिंदगी महसूस होती है। लाइट नहीं होने से शाम होते ही वहां मजनुओं का डेरा जम जाता है। बचे खुचे में शराबी बोतल लेकर तालाब के किनारे बने मंदिर के पास गंदगी फैलाते है। वहीं शराबियों ने अघोषित अहाता बना लिया है जहां चखना से लेकर गिलास तक में पैलाते है। गार्डन के अंदर एक धार्मिक स्थल भी है जहां लोग सुबह शाम पूजा करने जाने वाले रोज यह दृश्य देखकर शर्मसार होना पड़ता है। इस मामले में सुरक्षा को लेकर नगर निगम और पुलिस में नागरिक मंच के लोगों की शिकायत के बाद भी आज तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।