छत्तीसगढ़

CGBSE बोर्ड परीक्षा में टॉप-10 में आने वालों को सीएम कराएँगे हेलीकॉटर राइड

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में सफल सभी परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर राइड कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन बच्चों को आशा अनुरूप परिणाम प्राप्त नहीं हुआ है उन्हें सीख लेते हुए आगे और मेहनत करनी चाहिए। असफलता ही सफलता की सीढ़ी है, इसको ध्यान में रखते हुए वे निराश न हों और पुनः मेहनत से पढ़ाई करके सफलता प्राप्त करें।

जानते चलें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। इस बार 12वीं परीक्षा में कुल 3,28,121 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इनमें से 3,23,625 परीक्षा में शामिल हुए। इसमें 1,43,919 बालक और 1,79,706 बालिकाएं थी। इसमें कुल 79.96 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए। लड़कियों का पास प्रतिशत 83.64 फीसदी और लड़कों का प्रतिशत 75.36 रहा।

2023 में साढ़े छह लाख से ज्यादा छात्रों ने दी बोर्ड परीक्षा
दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा में छत्तीसगढ़ में साढ़े छह लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षाएं दी थी। प्रदेशभर में दो हजार 418 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। दसवीं में तीन लाख 37,293 छात्रों ने परीक्षा दी है, वहीं बारहवीं में तीन लाख 27935 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे।

सीजी बोर्ड 12वीं के तीन टॉपर
विधि भोसले – 98.20 फीसदी, रायगढ़ जिला।
विवेक अग्रवाल – 97. 40 फीसदी, जांजगीर चांपा।
रितेश कुमार- 96.80 फीसदी मार्क्स, दुर्ग

स्वामी आत्मानंद स्कूल का कमाल!
बताया जाता है कि कक्षा दसवीं में टॉप 10 में 48 छात्रों में से 10 छात्र स्वामी आत्मानंद स्कूल से हैं, रैंक 1 और रैंक 2 पर आने वाले छात्र भी स्वामी आत्मानंद स्कूल से हैं। साथ ही कक्षा बारहवीं में टॉप 10 में 30 छात्रों में से 5 छात्र स्वामी आत्मानंद स्कूल से हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह जानकारी टिवट करते हुए कहा कि अभी तो यह शुरुआत है. उन्होंने मेधावी विदयार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं.

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button