विधायक और महापौर ने दी सीबीएससी जिला टॉपर आदित्य बरड़िया को बधाई एवं शुभकामनाएं

धमतरी (प्रखर) सीबीएसई (CBSE) ने सोमवार को कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। नतीजे घोषित होने पर विधायक ओंकार साहू व महापौर विजय देवांगन ने देल्ही पब्लिक स्कूल कक्षा 12 वीं के छात्र आदित्य बरड़िया के द्वारा 95.6% अंक लाकर धमतरी जिला में टॉप कर विद्यालय समेत पूरे जिले का नाम रोशन करने पर टॉपर को बधाई देने उनके निवास पहुचे। विधायक ओंकार साहू, महापौर विजय देवांगन, ब्लॉक कांग्रेस शहर अध्यक्ष आकाश गोलछा ने आदित्य बरड़िया को सफलता के लिए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है, साथ ही विधायक और महापौर ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करें ताकि वे भी कामयाबी के शिखर पर पहुंचें। अपनी सफलता से उत्साहित आदित्य ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुओं समेत पूरे विद्यालय परिवार को दिया है।