मध्यप्रदेशराष्ट्रीय
पौधे लगाओगे तो मिलेगी जमानत : हत्या के प्रयास के आरोपी ने जमानत मांगी तो हाईकोर्ट ने दिया आदेश

हत्या के प्रयास से जुड़े एक मामले में जमानत के लिए मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने आरोपी के सामने एक शर्त रखी है। हाईकोर्ट ने आरोपी को आदेश दिया है की जमानत के लिए उसे एक महीने के भीतर करीब 25 पौधों का रोपण करना होगा।
मध्यप्रदेश के शिवपुरी के भौंती थाने में विजयभान के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। विजयभान को 6 फरवरी के दिन गिरफ्तार किया गया था। इसी प्रकरण में आरोपी के तरफ से जमानत याचिका दायर कि गई थी।
उच्च न्यायालय ने जमानत आवेदन पर विचार करते हुए हत्या के प्रयास के आरोपी विजयभान को पौधे लगाने की शर्त पर जमानत दी है। विजयभान को 30 दिन के अंदर 25 पौधे लगाने होंगे। इसके साथ ही पौधे लगाने की रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश करनी होगी।