सीजीपीएससी विवाद : भूपेश बघेल ने कहा – भाजपा तथ्य पेश करे, योग्य छात्रों पर सवाल न उठायें

छत्तीसगढ़ पीएससी की जारी चयन सूची पर हुए विवाद पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है। भेंट मुलाकात के लिए धमतरी रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर हेलीपैड पर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा के पास कोई तथ्य है तो पेश करे। सरकार शिकायत पर जांच कराएगी, लेकिन छत्तीसगढ़ के योग्य छात्रों पर सवाल नहीं उठाना चाहिए। भाजपा शासनकाल की गड़बड़ी सब जानते हैं। मेरे पास भाजपा शासन काल में सलेक्ट हुए बच्चों के भी नाम है, लेकिन उजागर करुंगा तो उनका भी मन खराब होगा। बीजेपी छत्तीसगढ़ में माहौल खराब करने कोशिश कर रही है।
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि राजनेता या अफसरों के परिवार से चयन होना कोई अपराध नहीं है। भाजपा की सरकार के समय भी राजनेता और अफसरों के परिवार से चयन हुआ है। यह योग्यता का परिचायक है। इस पर सवाल उठाना उचित नहीं है। यदि भाजपा के पास कोई तथ्य है तो दे, सरकार उस पर जांच कराएगी।