Quad Summit रद्द होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया आएंगे पीएम मोदी, प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने की पुष्टि

अगले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन को रद्द कर दिया गया है। इस बीच, देश के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने बुधवार को कहा कि इसके बावजूद उनके भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी सिडनी का दौरा करेंगे। अल्बनीज ने कहा कि वह उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री से सवाल किया गया कि 24 मई को सिडनी में क्वाड की बैठक रद्द होने के बाद भी क्या भारतीय प्रधानमंत्री यहां आ रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 मई से तीन देशों की यात्रा पर जाएंगे और इस दौरान वह जापान में जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। जापान की मेजबानी में जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी 19 से 21 मई तक जापान के हिरोशिमा में रहेंगे। वह जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर जापान की यात्रा पर जा रहे हैं। शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधान मंत्री जी-7 सत्रों को संबोधित करेंगे। अपने संबोधन के दौरान वह दुनिया में शांति, स्थिरता और समृद्धि; खाद्य, उर्वरक और उर्जा सुरक्षा; स्वास्थ्य; लैंगिक समानता, जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण; बुनियादी ढांचा और विकास सहयोग जैसे विषयों पर बोलेंगे। प्रधानमंत्री शिखर सम्मेलन से इतर प्रतिभागी नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।