छत्तीसगढ़
प्रभू जगन्नाथ दर्शन कर एम आर निषाद ने प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना किये
सपरिवार 5 दिनों के लिए गए थे यात्रा पर

रायपुर (प्रखर) छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष माननीय श्री एम आर निषाद जी केबिनेट मंत्री दर्जा सपरिवार भगवान जगन्नाथ दर्शन के लिए पूरी गए थे। वहां भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि की कामना किये। श्री जगन्नाथ मंदिर भारत के उड़ीसा राज्य के तटवर्ती शहर पूरी में स्थित है। यह मंदिर हिंदुओं के चार धाम में से एक है। श्री निषाद जी का परिवार भुवनेश्वर कोणार्क मंदिर चंद्रभामा समुद्र तट तथा विभिन्न दर्शनीय स्थलों का दर्शन लाभ लिये।
