छत्तीसगढ़

जीवराखन मरई पुनः बने सर्व आदिवासी का जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज की नयी कार्यकारिणी का गठन

धमतरी (प्रखर) गोंडवाना भवन में सर्व आदिवासी समाज की नयी कार्यकारिणी का गठन रुढी़जन्य पम्परा के तहत किया गया। समाज ने सर्वसम्मति से एक बार पुनः जीवराखन मरई पर भरोसा जताते हुए जिलाध्यक्ष की कमान उन्हे सौंपा है। श्री जीवराखन मरई मां अंगारमोती ट्रस्ट के भी अध्यक्ष है। पूर्व के उनके कार्यकाल में आरक्षण एवं विभिन्न संवैधानिक अधिकारों को लेकर कई आंदोलन हुए,जिनका नेतृत्व उन्होंने किया। साथ ही प्रदेश में भी समाज का नेतृत्व करते है। इसके अलावा वह स्थानीय समस्याओं को लेकर उन्होंने मुखरता से आवाज उठाते रहते है। श्री मरई का समाज में अलग ही पहचान है। यही वजह कि उन्हें फिर से यह मौका दिया गया है।

प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बी.एस.रावटे,गोड़ समाज के जिलाध्यक्ष माधव सिंह ठाकुर,नगारची समाज के प्रदेश अध्यक्ष देवनाथ नेताम,प्रदेश पदाधिकारी रूपेन्द्र नगारची की उपस्थिति में सर्व आदिवासी समाज के तीनों प्रभाग सामान्य,महिला और युवा प्रभाग के लिए नयी कार्यकारिणी का मनोनयन किया गया। इस अवसर पर सभी आदिवासी समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस कार्यकारिणी में कई नए चेहरों को भी मौका दिया गया है। चन्द्रकला नेताम को जिलाध्यक्ष महिला प्रभाग की जिम्मेदारी दी गई। चन्द्रकला पूर्व जिला पंचायत की अध्यक्ष रह चुकी है। इसी तरह युवा प्रभाग की जिम्मेदारी खिलेन्द्र पडौटी को दी गई है। श्री पडौटी पूर्व में भी युवा प्रभाग की कई जिम्मेदारियों को निभा चुके है।

जिलाध्यक्ष बनने के बाद जीवराखन मरई ने कहा कि समाज के समस्याओं और संवैधानिक मांगों के लिए वह निरतंर लड़ाई लड़ते रहेंगे। समाज में अच्छी शिक्षा,रोजगार के लिए अपनी पूरी टीम के साथ सतत प्रयास करेंगे। वही चन्द्रकला नेताम ने समाज के प्रति आभार जताते हुए कहा कि वह समाज की बेहत्तरी के लिए महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करेगी। वही युवा प्रभाग अध्यक्ष खिलेन्द्र पडौटी ने कहा कि समाज की सहमति से हर गांव से युवाओं को सर्व आदिवासी समाज के बैनर में जोड़ने का लक्ष्य लेकर कार्य करेंगे।

इन्हे मिली जवाबदारी-सामान्य प्रभाग के लिए जीवराखन मरई जिलाध्यक्ष,कार्यकारी जिलाध्यक्ष महेश रावटे,महासचिव उदय नेताम,कोषाध्यक्ष कमलनारायण ध्रुव,उपाध्यक्ष कांशीराम कंवर,मदन नगारची,हृदय नाग,मनोज साक्षी,अन्नु तारम,जगन्नाथ मंडावी,रामप्रसाद कंवर,शिव कुमार नेताम,स्कन्ध ध्रुव,गेवाराम नेताम,ठाकुर राम नेताम संयुक्त सचिव नेकराम ध्रुव,सुग्रीव नेताम,भीखम नेताम,लीलाराम कंवर,संगठन मंत्री शिवप्रसाद कोर्राम,प्रदुमन नगारची,अनुज नेताम,कोमल कंवर,मीडिया प्रभारी रामेश्वर मरकाम,सुरेन्द्र राज ध्रुव,बंसत ध्रुव आदि बनाए गए।महिला प्रभाग के लिए चन्द्रकला नेताम जिलाध्यक्ष,कार्यकारी अध्यक्ष अनीता ठाकुर,उपाध्यक्ष नंदा ध्रुव,माधुरी रावटे,गायत्री कंवर,आश बाई नगारची,महासचिव चमेली नेताम,कोषाध्यक्ष मुक्ता ध्रुव,संरक्षक ईश्वरी नेताम,गीता नेताम,बुधन्तीन ध्रुव,मुख्य सलाहकार शशि ध्रुव आदि को जवाबदारी दी गई।
इसी तरह युवा प्रभाग के लिए खिलेन्द्र पडौटी जिलाध्यक्ष,कार्यकारी जिलाध्यक्ष इंद्रावन कंवर,उपाध्यक्ष ललित नगारची,अश्वनी रावटे,गोविंद नेताम,महेन्द्र मरकाम,महासचिव टुकेश्वर कंवर,कोषाध्यक्ष हरिशंकर मरकाम,सचिव राजू लक्ष्मण नेताम,संयुक्त सचिव फलेन्द्र मंडावी,मनोज ध्रुव,सुरेन्द्र कंवर,ओंकेश्वर नेताम,दिनेश नेताम,नंदकिशोर नेताम,मीडिया प्रभारी केवल नेताम,सुनील मंडावी,कार्यकारिणी सदस्य डिसूजा नेताम,छन्नूलाल नगारची,मनोज नेताम,भीम ध्रुव,तरूण समरथ आदि बनाएं गए।

कार्यक्रम के अंत में सभी नव मनोनीत पदाधिकारियों को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बी.एस.रावटे ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाया। इस अवसर पर समाज के जयपाल सिंह ठाकुर,कृष्णा नेताम,रंजीत सिंह सोम,अनीश तारम,अश्वनी रावटे,बृजलाल,शत्रुघन सिंह,अश्वनी ठाकुर,राधेश्याम ध्रुव,संतोष सोरी,नेहरू राम कंवर,भीखम राम नगारची,सेवक राम ध्रुव,चुन्नीलाल ध्रुव,मदनलाल ध्रुव,सुभाष ध्रुव,राजकुमार कतलाम,सरोज नगारची,सविता नेताम,दीनदयाल मंडावी,घनश्याम नेताम,तेज राम ध्रुव,बालमुकुंद नेताम सहित बड़ी संख्या में सामाजिकगण उपस्थित थे।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button