रामलला दर्शन योजना: धमतरी नगर से 33 यात्रियों का जत्था अयोध्या रवाना, जय श्रीराम के लगाए जयकारे
छत्तीसगढ़ की जनता के श्रवण कुमार है मुख्यमंत्री विष्णु देव साय : रामू रोहरा
पीढ़ीयो का सपना हुआ साकार, श्री राम देश के प्राणों में बसे है : नरेंद्र रोहरा


धमतरी (प्रखर) छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार की ओर से “रामलला दर्शन योजना” चलाई जा रही है. इस योजना के तहत तीर्थ यात्रियों को अयोध्या स्थित के रामलला के दर्शन कराए जा रहे हैं. इस तीर्थ यात्रा का लाभ लेने के लिए धमतरी से 133 तीर्थ यात्री बुधवार सुबह रवाना हुए. इन सभी को दर्शन के बाद वापस घर तक पहुंचाने, रास्ते में खाने पीने और अयोध्या में ठहरने और रामलला के दर्शन कराने तक की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है.
जिले से 133 तीर्थ यात्री हुए रवाना:दरअसल, अयोध्या में भगवान श्रीराम लला के दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने “रामलला दर्शन योजना” चलाई है. इस योजना के तहत बुधवार सुबह धमतरी शहर के कलेक्ट्रेट परिसर से 33 तीर्थ यात्री अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए. इन यात्रियों के लिए दो बसों के माध्यम से तीर्थ यात्रियों को रायपुर तक भेजा गया. शहर में प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा, जिलामहामंत्री अविनाश दुबे नगरनिगम नेताप्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा और शहर मण्डल अध्यक्ष विजय साहू ने मिलकर दिखाई अयोध्या आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पार्षद राजेन्द्र शर्मा, श्यामा साहू, हेमंत बंजारे, मिथलेश सिन्हा, जिलापंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव, महिलामोर्चा अध्यक्ष रितिका यादव, सीमा चौबे, अशोक शास्त्री सहित शहर के 33 दर्शनार्थी उपस्थित रहे।
प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों को अयोध्या स्थित प्रभु श्रीराम मंदिर के दर्शन कराने की मोदी की गारंटी को पूरा करने की दिशा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री बनने के 100 दिन में ही कदम उठाया और उसी के फलस्वरुप शासन की ओर से ट्रेन रवाना की जा रही है.
जिलामहामंत्री अविनाश दुबे ने कहा कि “500 वर्षों से भारत के लोग को राम मंदिर बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा. रामलला के दर्शन करने के इच्छुक छत्तीसगढ़ के सभी श्रद्धालुओं को रामलला दर्शन योजना का लाभ मिलेगा. समाज कल्याण विभाग के माध्यम से छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में इस योजना को चलाया जा रहा है.”
नगरनिगम नेताप्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने कहा, “हमने सपने में भी नहीं सोचा था कि अयोध्या धाम में भगवान राम के दर्शन करने का मौका मिलेगा. प्रदेश सरकार की इस योजना के लिए सरकार को धन्यवाद देता हूं.”
राज्य सरकार की योजना के तहत धमतरी जिले से 133 लोगों को ले जा रहे है। इसमें नगरीय क्षेत्र से 33 तीर्थ यात्री आज रवाना हो रहे हैं. सभी को रायपुर से स्पेशल ट्रेन के माध्यम से अयोध्या धाम भेजा जा रहा है. इस तीर्थ यात्रा के दौरान विभाग के दो कर्मचारी देखरेख के लिए लगाए गए हैं. सभी को घर से ले जाया गया है. सभी को दर्शन के बाद वापस घर तक पहुंचाने की सरकार की योजना है.



