छत्तीसगढ़

कांग्रेस ने बिजली बिल हाफ किया, भाजपा ने लोगो को लूटने बढ़ा दिया दर, सायं-सायं हो रही कटौती- राजेंद्र सोनी

मगरलोड (प्रखर) प्रदेश एवम जिला कांग्रेस कमेटी कांग्रेस कमेटी के आहवान पर मगरलोड मुख्य चौक पर ब्लॉक प्रभारी राजेंद्र सोनी के नेतृत्व में बिजली की समस्या को लेकर कांग्रेस ने एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया।
ब्लॉक प्रभारी राजेंद्र सोनी ने भाजपा की सरकार गलत नीतियों से आम जनता को अवगत कराते हुए कहा कि आज भाजपा की सरकार प्रदेश में बैठी तब से आम जनता को महंगाई की समस्या के साथ बिजली कटौती साय साय करना चालू कर दिया है। स्मार्ट मीटर लगाकर उपभोक्ताओं को लूटने की तैयारी भाजपा सरकार कर रही है, कांग्रेस इसका विरोध करती है। कांग्रेस की सरकार ने 5 वर्षों तक विपरीत परिस्थितियों में भी बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए बिजली बिल हाफ योजना शुरू की थी जिसका लाभ प्रदेश के 44 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को मिलता था, जिससे 5 साल में प्रत्येक उपभोक्ता का 40 से 50 हजार तक की बचत हुई है पिछले 6 माह में विद्युत सरप्लस वाला छत्तीसगढ़ राज्य अब विद्युत कटौती का केंद्र बन गया है। कोई ऐसा दिन नहीं होता जब बिजली 24 घंटे में बंद ना हो, रात में बिजली की स्थिति तो और भयावह हो जाती है। घंटो बिजली गुल हो जाती है। भाजपा से ना सरकार संभाल पा रही है और ना ही व्यवस्थाएं। सरकार एक तो पूरे समय बिजली नहीं दे पा रही है, ऊपर से उपभोक्ताओं पर महंगे बिजली बिल का बोझ डाल रही है। आज विद्युत मंडल के द्वारा प्रदेश सरकार ने जो कारनामा किया है, जनता को तकलीफ दिया है। विद्युत कटौती की जा रही है। उनके द्वारा 20 पैसा वृद्धि कर दी गई है। निश्चित रूप से भाजपा सरकार जब से राज्य में आई है और आते ही उन्होंने जनता को तकलीफ देना शुरू कर दिया है। भीषण गर्मी में लोग बिजली बंद से परेशान हैं और उसके बाद भी अभी बिजली व्यवस्था ठीक नहीं कर पाए हैं। बिजली की दरों में वृद्धि की गई है। यह जनता का काम करने नहीं लुटने आए हैं। जब हमारी कांग्रेस की पूर्व सरकार विद्युत में जो छूट दी गई थी बिल में और यह आते ही 20 पैसा वृद्धि कर दी गई और साथ में कटौती की है जो एक निंदनीय है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डिहुराम साहू ने बताया कि सरकार को जनता से कोई लेना-देना नहीं पूरे प्रदेश में बिजली विभाग की मनमानी है बिजली कटौती और बिजली बिल बढ़ोतरी से जनता परेशान है वर्तमान सरकार को जनता से कोई लेना-देना नहीं है और आम जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है । इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कुसुमलता साहू, कांति कंवर, रवि निर्माण, राजेंद्र साहू, डाकवर साहू, झूमुख साहू, रोशन साहू, मोहनलाल, डॉक्टर गिरीशसाहू, चंदन बाफना, मोहन चक्रधारी, नगर पंचायत अध्यक्ष नीतू साहू, देवेंद्र साहू, रामप्रसाद यादव, हिरवानी ठाकुर, महमूद खान, खिलावन साहू, मुकेश साहू, भोलाराम, उर्मिला कोसले सहित कार्यकर्ता लोग शामिल हुए। कांगेसियो ने धरना प्रदर्शन के माध्यम से सरकार की तरफ से बढ़ाई गई विद्युत दर को वापस लिए जाने और प्रदेश में हो रही अघोषित विद्युत कटौती बंद करने की मांग की है। वही प्रदेश की आम जनता और किसानों को राहत देने की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने  राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button