छत्तीसगढ़

कवर्धा में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटने से एक बच्ची की मौत, 10 से अधिक घायल

कवर्धा में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटने से एक बच्ची की मौत, 10 से अधिक घायल

 

कवर्धा। कवर्धा जिले में एक बार फिर से दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। भोरमदेव थाना क्षेत्र के हरमो गांव के पास श्रद्धालुओं से भरी एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक बच्ची की पिकअप में दबने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घटनास्थल पर लोगों में चीख पुकार मच गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
जानकारी के अनुसार, पिकअप में 20 से अधिक लोग सवार थे, जो भोरमदेव मंदिर के दर्शन करके सरोधा बांध घूमने जा रहे थे। भोरमदेव थाना क्षेत्र के हरमो गांव पास पिकअप पलट गई। जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई और 10 से अधिक लोग घयल हो गए हैं। घटना की सूचना पर भोरमदेव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा जा रहा है।

बताया जा रहा है कि पिकअप में सवार लोग बेमेतरा जिले के ग्राम किरकी के रहने वाले हैं। घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया है। भोरमदेव थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है।

इससे पहले 19 आदिवासी श्रमवीरों की हुई थी मौत
20 मई सोमवार को बैगा आदिवासी समुदाय के 30 से 35 लोग जंगल अपने रोजगार यानी जीवन यापन के लिए तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए जंगल गए हुए थे। तेंदूपत्ता तोड़कर सभी पिकअप वाहन में सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान पिकअप का ब्रेक फेल होने के बाद ड्राइवर वाहन से कूद गया। पिकअप आगे जाकर कुकदूर थाना क्षेत्र के बहपानी गांव के मोड़ के पास 30 फीट से अधिक गहरी खाई में गिर गई। यह घटना दोपहर करीब 12 बजे हुई थी। इस घटना में 19 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया था।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button