हिन्दू हृदय सम्राट टी. राजा. से मुलाकात करने जिलाध्यक्ष के साथ विहिप धमतरी के कार्यकर्ता रायपुर पहुंचे


धमतरी (प्रखर) हैदराबाद के गौसमहल के विधायक हिंदू हृदय सम्राट हृदय सम्राट टी राजा का छत्तीसगढ़ में आगमन हुआ बांग्लादेश में हो रहे हैं हिंदुओं के साथ अत्याचार के खिलाफ आक्रोश जाहिर करने और हिन्दू को संगठित होकर मुस्लिम आतंकियों के खिलाफ संघर्ष कीतैयारी करने हेतु छत्तीसगढ़ के विश्रामपुर में विशाल जनसभा को संबोधित किया। विश्राम पुर प्रवास के दौरान रायपुर एयरपोर्ट पर विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष संदीप अग्रवाल जी ने कार्यकर्ताओं के साथ हिन्दू शेर टी राजा से मुलाकात की तथा हिन्दूओ के लिए धमतरी जिले में की जा रही कार्यो की जानकारी दी एवं बांग्लादेश की स्थिति के बारे में संवेदना व्यक्त करते हुए बांग्लादेशी मुस्लिम आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की चर्चा की विधायक श्री टी राजा जी ने भी उनके विषयो पर सहमति जताई और कड़ी करवाई केंद्र सरकार के द्वारा करवाने का आश्वासन दिया।श्री दीपक सिंह ठाकुर जी ने टी राजा जी से बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के लिए भारत सरकार से सार्थक चर्चा करने हेतु बात कही एवं उन्हें धमतरी जिले में आने हेतु आमंत्रित किया ताकी हिन्दू हितों के सरंक्षण पर धर्म सभा का आयोजन किया जा सके जिस पर उनके द्वारा अपना सम्पर्क नम्बर दिया गया और ठाकुर राजवाड़े जी के माध्यम से बात करने कहा गया मुलाकात हेतु रायपुर में जिलाध्यक्ष संदीप अग्रवाल के साथ जिलामंत्री रामचन्द देवांगनजी दीपक ठाकुरजी डाकेश्वर साहू इन्द्र कुमार निखिल योगेंद्र कुमार गौरव जैन खूबलाल ध्रुव दिनेश उपस्थित रहे